गोंडा: सफलता का परचम लहराने वाले हाईस्कूल और इंटर के 25 मेधावियों को मिला सम्मान

राज्य स्तरीय‌ मेरिट में स्थान बनाने वाले 14 मेधावियों को मिला एक एक लाख रुपये का चेक, जिला मेरिट के 11 मेधावियों को 21 -21 हजार रुपये का सम्मान 

गोंडा: सफलता का परचम लहराने वाले हाईस्कूल और इंटर के 25 मेधावियों को मिला सम्मान

गोंडा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2024 की हाईस्कूल व इंटर मीडियट की परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराने वाले 25 मेधावियों को शनिवार को सरकार की तरफ से सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान बनाने वाले हाईस्कूल के तीन व इंटर के 11 मेधावी बच्चों को एक एक लाख व जिला मेरिट में शामिल 11 छात्र छात्राओं को 21-21 हजार रुपये का चेक व मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली व जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने मेधावियों को सम्मानित किया। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से जिले के एनआईसी सभागार में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी व सीडीओ ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में वर्ष 2024 की हाईस्कूल की परीक्षा में 97.50 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य स्तरीय मेरिट में छठवां स्थान पाने वाली सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय नगर की छात्रा प्रज्ञा श्रीवास्तव, मेरिट में 9वां स्थान पाने वाले राम लखन शुक्ला इंटर कॉलेज बखरौली छपिया के छात्र प्रिंस कुमार व 10 वां स्थान हासिल करने वाली डीबीएमएचएस गर्ल्स स्कूल करनैलगंज स्मित कौर को राज्य सरकार की तरफ से एक एक लाख रुपये का चेक व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

3

इसी तरह इंटर मीडियट की परीक्षा में राज्य स्तरीय मेरिट में शामिल होकर जिले का मान बढ़ाने वाली छात्रा सना खातून सरदार पटेल इंटर कॉलेज बिनोहनी अर्जुनपुर, शिवाकांत पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक, बुसरा जबी इंद्र कुंविर स्मारक इंटर कॉलेज रामतीर्थ नगर, स्मृति शुक्ला एसजीएवी इंटर कॉलेज खरगूपुर, अनुकृति श्रीवास्तव श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज करनैलगंज, शशि वर्मा पदुमनाथ शुक्ला इंटर कॉलेज दुल्हापुर बनकट, शिव दर्शन तिवारी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक, अजीत कुमार, केएल इंटर कॉलेज करनैलगंज, मानस पांडेय, मॉडर्न सिटी मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज गोंडा, प्रमोद मौर्या पंडित अर्जुन प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज पिरवर तारा व सुमन यादव ज्ञानदीप अकादमी सकदरपुर बभनान को भी एक एक लाख रुपये का चेक व मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इसी तरह जनपद स्तर की मेरिट में स्थान बनाने वाले हाईस्कूल के 11 छात्र छात्राओं को 21-21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजायी की गयी। इनमें संजना मौर्य बीएमजेबी इंटर कालेज परसपुर, जान्हवी कौशल दयानंद बाल विद्या मंदिर उच्चतर विद्यालय करनैलगंज, अभिषेक तिवारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक, कृष्णा राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसपुर, रोली मौर्य व शिवांगी मौर्य आरए यादव इंटर कॉलेज बगदाद ग्रांट, दीपक चौधरी वलीउफ्रीन इंटर कॉलेज घोपतपुर तेजपुर, आराध्या शुक्ल दयानंद बाल विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्नलगंज , सौरभ शुक्ला दयानंद शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज मांगुरा बाजार , कुवंर कृष्ण सिंह श्रीमती श्याम कुमार इंटर कॉलेज चंदवतपुर व अमित कुमार साहू पदम स्मृति अक्षय इंटर कॉलेज धानेपुर शामिल रहे। सम्मान समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अमेठी में ग्राम प्रधान के भाई की ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस