लखनऊ: सीएमओ डॉ. वीके सिंह हत्याकांड में आरोपी आनंद प्रकाश दोषसिद्ध
लखनऊ, अमृत विचार। सीबीआई न्यायालय ने एनआरएचएम सीएमओ हत्याकांड मामले में एक आरोपी को दोषी पाया, जबकि दो अन्य आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। दोषसिद्ध आरोपी की सजा पर फैसला मंगलवार को सुनाया जाएगा। बता दें कि 3 अप्रैल 2011 की सुबह गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विभूतिखंड क्षेत्र में एनआरएचएम के सीएमओ रहे डॉ. वीके सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मामले में गोमतीनगर थाना पुलिस ने आनंद प्रकाश तिवारी, विनोद शर्मा व आरके वर्मा को गिरफ्तार किया था। एसएचओ अभिमन्यू धर द्विवेदी ने आनंद प्रकाश के पास से असलहा भी बरामद कर लिया था। बाद में यह मामला जांच के लिए सीबीआई को दे दिया था। सीबीआई न्यायालय ने इस मामले में आनंद प्रकाश तिवारी को दोषी पाया। इस मामले में आरोपी को सजा मंगलवार को सुनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अमेठी में ग्राम प्रधान के भाई की ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
