उत्तराखंड: 25 लाख कीमत की स्मैक सहित कुख्यात नशा तस्कर गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

देहरादून। ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत, देहरादून जनपद पुलिस ने शुक्रवार को एक कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर घोषित इस तस्कर से बरामद अवैध स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख रुपए है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने भल्ला फार्म, श्यामपुर के पास एक एवेंजर मोटरसाइकिल सांख्य यूके-14-एच-4404 को रोका। जिस पर सवार मारकंडे जायसवाल, निवासी गली नंबर-दो, न्यू त्रिवेणी कॉलोनी, चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश की तलाशी में 84 ग्राम अवैध स्मैक मरामद हुई।

जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानत: 25 लाख रुपए है। गिरफ्तार तस्कर पर पहले से ही पंद्रह मुकदमे विभिन्न धाराओं में विभिन्न थानों में दर्ज हैं और वह गैंगस्टर अपराधी की श्रेणी में पहले से ही शामिल है। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट में निरुद्ध किया है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखा पूर्व सैनिक को किया डिजिटल अरेस्ट, 9.20 लाख ठगे

संबंधित समाचार