Teen Talaq: कानपुर में पहले से शादीशुदा की बात छिपाकर की दूसरी शादी...अब दहेज के लिए कर रहे प्रताड़ित, दिया तीन तलाक
दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां इलाके में एक महिला ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों पर मारने पीटने और पति पर फोन कर तीन तलाक देने का आरोप लगाया। वहीं ससुरालीजनों ने पति की पहली शादी छिपाकर उनके साथ शादी की। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सनिगवां निवासी महिला के अनुसार उनका निकाह 28 अक्टूबर 2023 को सनिगवां निवासी इमरान के साथ हुआ था। आरोप है, कि इमरान के पहले से शादीशुदा होने के बाद भी ससुरालीजनों ने उनसे बात छिपाकर शादी करा दी। शादी के बाद इमरान उन्हें किराए के मकान में लेकर रहने लगा। फिर आरोपी सास, बहन और भाई दहेज में 25 लाख रुपये और एक कार की मांग करने लगे।
आरोप है, कि मांग पूरी न होने पर आरोपी उन्हें मारते पीटते थे। इसके बाद 24 जून को आरोपी इमरान समेत उसकी पहली पत्नी और ससुरालीजन उनके किराए वाले मकान पर आए और दहेज के लिए मारपीट कर चले गए। इसके बाद इमरान ने फोन कर तीन तलाक दे दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: उद्यमी नवीन जैन ने दाखिल की जमानत याचिका...डीजीजीआई ने जताई आपत्ति, आज होगी सुनवाई