हल्द्वानी: ट्रेन में महिला के गले से झपटे आभूषण, आरोपी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। चलती ट्रेन में पीलीभीत जिले के बीसलपुर स्थित वरखेड़ा निवासी एक महिला के गले में पड़ी सोने की चेन, मंगलसूत्र और कुंडल को एक बदमाश लेकर फरार हो गया। मुन्ना गंगवार ने जीआरपी काठगोदाम में जानकारी दी कि बीती 23 जून को उसकी मां अनीता देवी व छोटा भाई दिव्यांश सुबह 7.05 बजे टनकपुर से पीलीभीत जाने के लिए पैंसेजर ट्रेन में सवार हुए थे।

टनकपुर रेलवे स्टेशन में एक युवक उनके सामने वाली सीट पर आकर बैठ गया। युवक ने अनीता देवी से बातचीत शुरू कर दी और दिव्यांश को ऊपर वाली सीट पर बैठा दिया। ट्रेन चकरपुर जंगल के पास पहुंची और धीमी हो गई। तब आरोपी युवक ने महिला से कहा कि उसके सिर पर कॉकरोच है।

महिला ने सच मानकर कॉकरोच को हटाने के लिए सिर झुकाया तभी मौका मिलते ही आरोपी ने तुरंत उसके दाएं कान का कुंडल, गले में पड़ी सोने की चेन व मंगलसूत्र झपट कर खींच लिया और चलती ट्रेन से नीचे कूदकर भाग गया। काठगोदाम जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार