बरेली: शादी का झांसा देकर युवती से डेढ़ साल तक किया दुष्कर्म
बरेली, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर एक युवक मोहल्ले की ही रहने वाली युवती से डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने उससे विवाह की बात कही तो उसने साफ इंकार कर दिया। परिजनों ने जब पुलिस से युवक की शिकायत की तो वह युवती के भाई के मोबाइल पर तमंचे के …
बरेली, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर एक युवक मोहल्ले की ही रहने वाली युवती से डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने उससे विवाह की बात कही तो उसने साफ इंकार कर दिया। परिजनों ने जब पुलिस से युवक की शिकायत की तो वह युवती के भाई के मोबाइल पर तमंचे के साथ फोटो भेजकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। शुक्रवार को युवती ने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। एसएसपी ने इज्जतनगर पुलिस को मामले की जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली युवती ने बताया कि पड़ोस का रहने वाला एक लड़का उसे शादी का झांसा देकर अपने घर बुलाकर डेढ़ साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। युवती की मां ने भी लड़के से बात कर परिवार से शादी की बात करने के लिए बोला तो उसके परिवार के लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
इसके बाद पंचायत हुई। उन्होंने शादी में पांच लाख रुपये, बुलेट मोटरसाइकिल समेत अन्य कीमती सामान देने की मांग कर दी। अब पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी युवक युवती के भाई के मोबाइल फोन पर तमंचे के साथ फोटो भेजकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत मिलने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इज्जतनगर पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
