लीसेस्टरशर के लिए County Championship और वन डे कप खेलेंगे अजिंक्य रहाणे, बोले- मैं क्रिकेट का आनंद लूंगा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लीसेस्टर। भारत के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मौजूदा सत्र के दूसरे भाग के लिए इंग्लिश काउंटी टीम लीसेस्टरशर के साथ अनुबंध किया है। क्लब ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। वह काउंटी चैम्पियनशिप के अंतिम पांच मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व करने के साथ वन डे कप में भी खेलेंगे। लीसेस्टरशर की टीम वन डे कप की गत चैम्पियन है। वह टीम में 36 वर्षीय खिलाड़ी वियान मुल्डर की जगह लेंगे। मुल्डर अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर जा सकते हैं।  रहाणे ने सभी प्रारूपों (प्रथम श्रेणी, लिस्ट-ए और टी20) में 51 शतक की मदद से 26,000 से अधिक रन बनाए हैं। 

इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 265 रन रहा है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए सभी प्रारूप में 15 शतकों के साथ 8000 से अधिक रन बनाए हैं। क्लब की ओर से जारी बयान में रहाणे ने कहा,  मैं लीसेस्टरशर की टीम से जुड़कर काफी उत्साहित हूं। मेरी क्लाउड (हेंडरसन) और अल्फोंसो (थॉमस) के साथ अच्छे संबंध हैं और इस सत्र में टीम से जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पिछले साल टीम के नतीजों को देखा और उससे काफी प्रभावित हुआ। मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी क्रिकेट का आनंद लूंगा और इस सत्र में क्लब की अधिक सफलता में योगदान दूंगा।’ रहाणे के जुलाई के मध्य में टीम से जुड़ेंगे।

लीसेस्टरशर के क्रिकेट निदेशक क्लाउड हेंडरसन ने कहा, ‘‘हम लीसेस्टरशर में अजिंक्य जैसे मंझे हुए खिलाड़ी का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। उनके पास अपार अनुभव है। रन बनाने की क्षमता के साथ उनकी नेतृत्व की अच्छी समझ  टीम के लिए बेहद फायदेमंद होंगी। अजिंक्य का आगमन हमारे बल्लेबाजों के लिए खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक से सीखने का एक शानदार मौका देगा। 

ये भी पढ़ें  : इस तरह की पिच पर कोई भी विश्व कप का सेमीफाइनल नहीं खेलना चाहेगा : जोनाथन ट्रॉट

संबंधित समाचार