चंपावत: डॉ. कुलदीप यादव को एसीएमओ पद से हटाया गया

अब डॉ. इंद्रजीत पांडे होंगे एसीएमओ, चम्पावत में सीएचओ के उत्पीड़न  का मामला 

चंपावत: डॉ. कुलदीप यादव को एसीएमओ पद से हटाया गया

चंपावत, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा व चम्पावत जिले में तैनात एसीएमओ डॉ. कुलदीप यादव द्वारा महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को परेशान करने और उनका उत्पीड़न  करने के आरोप के चलते उन्हें इस पद से अवमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर डॉ. इंद्रजीत पांडे को एसीएमओ का दायित्व सौंपा गया है। 
यह मामला काफी समय से सुर्खियों में रहा है। चम्पावत दौरे पर आए प्रभारी सचिव चंद्रेश यादव को भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडे और व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शाह के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर जल्द एसीएमओ डॉ. कुलदीप यादव के स्थानांतरण की मांग उठाई। लोगों ने कहा कि पिछले कई महीनों से इस अधिकारी की ओर से चिकित्सा विभाग में कार्यरत कई महिलाओं का मानसिक उत्पीड़न करने के मामले सामने आए हैं।

प्रताड़ना कर उन्हें वेतन रोकने, नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। कहा कि इससे सीएम की विधानसभा क्षेत्र की खराब हो रही है। इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने डॉ. कुलदीप यादव को एसीएमओ के पद से अवमुक्त कर दिया है।