हल्द्वानी: STH में गर्भवती महिला की ऑपरेशन के बाद मौत, परिजनों बोले डाक्टर अंतिम समय तक करते रहे गुमराह

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। कंटोपा दिनेशपुर निवासी विश्वजीत मंडल अपनी गर्भवती पत्नी रंजना मंडल को डिलीवरी के लिए 24 जून को एसटीएच लाये थे। यहां ऑपरेशन के बाद रंजना ने बच्चे को जन्म दिया।

इसके बाद एक और ऑपरेशन किया गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई राजकुमार ने बताया कि चिकित्सकों ने पहले सामान्य डिलीवरी की बात कही, लेकिन बाद में उसका ऑपरेशन किया गया।

कहा कि बच्चा स्वस्थ्य पैदा हुआ। इसके बाद बहन की तबीयत बिगड़ने पर उसका फिर से ऑपरेशन किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बहन के इलाज में चिकित्सकों ने लापरवाही की और गुमराह करते रहे। इधर, एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीएस तितियाल ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है।

संबंधित समाचार