Kanpur: पनकी मंदिर के महंत ने रंगदारी का मामला दर्ज कराया, बोले- एक लाख रुपये नहीं देने पर झूठे मुकदमें में फंसाने की दी धमकी
कानपुर में पनकी मंदिर के महंत ने पनकी थाने में मामला दर्ज कराया
कानपुर, अमृत विचार। पनकी मंदिर के महंत ने पनकी थाने में रंगदारी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि एक युवक ने एक लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित महंत की तहरीर पर पनकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मंदिर में घुसकर आए और दी धमकी
पनकी मंदिर के महंत कृष्णदास का आरोप है कि बीते 15 जून को नहर पट्टी बी ब्लॉक पनकी निवासी विनाेद शुक्ला अपने कुछ साथियों के साथ मंदिर में घुस आए। गाली-गलौज करने के साथ हर महीने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे। इतना ही नहीं, विनोद और उसके कुछ साथियों ने रंगदारी नहीं देने पर महंत को जान से मारने की धमकी भी दी।
रंगदारी नहीं दी तो मुकदमे में फंसा देंगे
महंत कृष्णदास और जितेन्द्र दास का आरोप है कि विनोद शुक्ला अपने साथियों के साथ अभद्रता करते हुए रंगदारी की मांग करने लगा। विरोध करने पर उसने उल्टा झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी भी दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
पनकी थानाप्रभारी का कहना है कि पनकी महंत की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Kanpur: सपा विधायक ने आतंकी हमले में घायल दिनेश की आर्थिक मदद, बोले- BJP न हमले रोक पा रही, न घायल का इलाज करा रही