यूपी के 60 हजार शिक्षकों को मिलेगी पुरानी पेंशन, लेकिन जानिए अभी कितना करना होगा इंतजार और क्या कहते हैं शिक्षक नेता

यूपी के 60 हजार शिक्षकों को मिलेगी पुरानी पेंशन, लेकिन जानिए अभी कितना करना होगा इंतजार और क्या कहते हैं शिक्षक नेता

अमृत विचार लखनऊ। योगी सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) लागू किए जाने की अधिसूचना जारी होने से पहले नियुक्ति के लिए निकाले गए विज्ञापनों से भर्ती कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का विकल्प चुनने का मौका देगी। मंगलवार को ये  निर्णय कैबिनेट में पास होने के बाद लखनऊ सहित प्रदेश के 60 हजार सरकारी शिक्षकों को फायदा हो जायेगा।

इस निर्णय के बाद ऐसे कर्मचारी व शिक्षक जिनकी नियुक्ति एक अप्रैल 2005 को अथवा उसके बाद हुई है, लेकिन उस नियुक्ति का विज्ञापन एनपीएस लागू किए जाने संबंधी अधिसूचना जो 28 मार्च 2005 के पूर्व प्रकाशित हो चुका था, को पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने का विकल्प सरकार देगी।

इस नियम में आने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के कार्मिक, परिषदीय विद्यालयों, शासन से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा राज्य सरकार द्वारा अनुदानित स्वायत्तशासी संस्थाओं के कार्मिक पुरानी पेंशन चुनने के विकल्प का लाभ ले सकेंगे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए इस आशय का आदेश तीन मार्च 2023 को जारी कर दिया था। बता दें कि अब प्रदेश सरकार की ओर से आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी ताकि समय से शिक्षकों और कर्मचारियों को लाभ मिल सकेगा। जानकार बताते हैं प्रक्रिया को थोड़ा समय लग सकता है। 

sulochna morya
सुलोचना मौर्या प्रदेश अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ


"हम सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं ,आशा है कि सरकार आगे भी कर्मचारियों और शिक्षकों के हित में पुरानी पेंशन देने पर विचार करेगी"
सुलोचना मौर्या प्रदेश अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ

vinay singh
विनय कुमार सिंह प्रान्तीय अध्यक्ष पीएसपीएसए व प्रदेश संयोजक पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा


"सरकार के फैसले ने विसंगति के शिकार प्रदेश के लगभग 60 हजार शिक्षकों, कर्मचारियों के परिवारिजनों के होंठों पर मुस्कान लाने का काम किया है "
विनय कुमार सिंह प्रान्तीय अध्यक्ष पीएसपीएसए व प्रदेश संयोजक पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा 

tarkeswar
तारकेश्वर शाही प्रदेश संयोजक पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा


"सरकार के इस सराहनीय फैसले का हम स्वागत करते हैं, अब शिक्षकों और कर्मचारियों को पेंशन का लाभ मिल सकेगा "
तारकेश्वर शाही प्रदेश संयोजक पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा 

mahesh mishra
महेश मिश्रा मंडल अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महांसघ


"सरकार के इस निर्णय से हजारों शिक्षकों की मायूसी दूर हो सकेगी। बुढापे का सहारा पेंशन का लाभ मिलना बड़ी बात थी"
महेश मिश्रा मंडल अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महांसघ

anrag
अनुराग सिंह राठौर जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

"प्रदेश सरकार ने जो निर्णय लिया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है। शिक्षकों और कर्मचारियों को एक नया हौसला मिलेगा नहीं तो उम्मीद ही टूट गई थी "
अनुराग सिंह राठौर जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ 

अपराधिक पृष्ठभूमि है तो राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए नहीं कर सकते आवेदन, जानिए चयन समिति किन बिंदुओं पर करेगी जांच