Kanpur में गौंड वीरांगना दुर्गावती का 460 वां बलिदान दिवस सपाइयों ने मनाया...शिक्षा और युवा पर सेमिनार हुआ संपन्न

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में गौंड वीरांगना दुर्गावती का 460 वां बलिदान दिवस सपाइयों ने मनाया

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में गौंड वीरांगना दुर्गावती का 460 वां बलिदान दिवस समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सपा कार्यालय नवीन मार्केट में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शिक्षा और युवा पर सेमिनार के रूप में संपन्न हुआ।

बलिदान दिवस पर गौंड़ वीरांगना दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि वीरांगना दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 में हुआ था दुर्गावती की शिक्षा में लड़कियों को आगे बढ़ाने में योगदान किया तथा अन्नाय और जुर्म के खिलाफ संघर्ष करती रही उन्होंने महिला रेजीमेंट बनाया और युद्ध मैदान में संघर्ष के दौरान 24 जून 1564 को जबलपुर मंडला रोड पर स्वयं खंजर मारकर वीरगति को प्राप्त किया।

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि वीरांगना दुर्गावती ने मठ मंदिर कुए बावड़ी व धर्मशाला निर्माण कराए और महिला रेजीमेंट बनाने में महिलाओं को आगे आने में लोग विरोध करते थे, लेकिन वीरांगना दुर्गावती ने विरोध के बावजूद महिलाओं को समाज में अग्रणी भूमिका निभाने में सदैव प्रेरित करती रही।

सपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह यादव मिंटू ने अपने संबोधन में कहा कि आज छात्राएं आत्महत्या कर रही हैं, नैतिक साहस संस्कार से अपने जीवन में संघर्ष और त्याग से आगे बढ़ना होगा। छात्राओं को आत्महत्या से दूर रहकर धैर्य मनोयोग से प्रेरित रहकर स्वयं अग्रणी रहे और भावी पीढ़ी को शिक्षित कर आगे बढ़ाएं।

प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,नंदलाल जायसवाल, रजत मिश्रा, सत्यनारायण गहरवार, दिनेश विश्वकर्मा, साहेबे आलम, सोनू,संजय निषाद,अमित चौरसिया, रामू वर्मा, हेमंत गुप्ता, बाबू वारसी, श्री नाथ तिवारी, जसवेंद्र प्रताप निषाद, ज्ञानेन्द्र यादव व मुकुल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...25 हजार का इनामी गिरफ्तार, रोकने पर खाकी पर झोंक दिया फायर

संबंधित समाचार