BHU: SGPGI के डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

BHU: SGPGI के डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

लखनऊ, अमृत विचार। वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्थित स्वतंत्रता भवन में दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस काशी फिजियोकॉन- 24 का आयोजन किया गया। 22 और 23 जून को आयोजित इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन BHU के डिपार्मेंट आफ ऑर्थोपेडिक्स एंड फिजियोथैरेपी की तरफ से कराया गया था।

1
 
इस बृहद आयोजन में लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई के सुपरिंटेडिंग फिजियोथैरेपिस्ट डा ब्रजेश त्रिपाठी, को "लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया। इसी संस्थान के डा मधुकर दिक्षित को , "एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड", पूर्व छात्र डा शुभम सिंह को "स्टूडेंट ऑफ ईयर अवार्ड"से सम्मानित किया गया।

3

वहीं स्नेहा सिंह,हिमांशी यादव और अभिषेक  को मोटर मैकेनिक व्यवसाय से संबंधित लोगों में प्रायः ही होने वाले मास्कुलो स्केलेटल डिसआर्डर तथा उनके बचाव उपचार के विषय पर "पोस्टर प्रस्तुतिकरण" के लिए सम्मानित किया गया।

8

इस कार्यक्रम में, पीजीआई बीपीटी के छात्र पल्लवी, स्नेहल, आस्था, अरविंद वा मेदांता हॉस्पिटल से डा भुनेश मिश्र, डा पूजा शाह ने भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें:-आपातकाल के विरोध में संघर्ष करने वाले सभी सत्याग्रहियों को नमन: सीएम योगी