UP News: तबादले के फॉर्म ने शिक्षकों में बढ़ाया असमंजस, 26 जून है लास्ट डेट

UP News: तबादले के फॉर्म ने शिक्षकों में बढ़ाया असमंजस, 26 जून है लास्ट डेट

 स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों में असमंजस शिक्षकों का कहना है कि जिलेवार, विद्यालयवार, विषयवार सीटों की रिक्तियां ना उपलब्ध होने की वजह से शिक्षकों को काफ़ी असुविधा हो रही है । साथ ही विज्ञान और जीवविज्ञान की रिक्त सीटों को लेकर भी असमंजस की स्थिति है।

लखनऊ, अमृत विचार: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों, इण्टर कालेजों में कार्यरत सहायक अध्यापकों (एलटी) एवं प्रवक्ताओं का तबादला सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई है। आवेदन 26 जून की रात्रि 12 बजे तक स्वीकार किए जायेंगे। इसके बाद शिक्षक का कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि तबादले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा सारी प्रक्रिया आनलाइन है इधर उधर किसी के झांसे में न आये किसी समस्या के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 8317054632-8332870905 पर सपंर्क किया जा सकता है। इस पर कॉल या व्हाट्सएप दोनो कर सकते हैं। इसके साथ ही एक ई-मेल आईडी ([email protected])भी जारी की गई है। इसपर से भी उनकी मदद की जाएगी। तबादले इच्छुक आवेदक मानव सम्पदा पोर्टल पर उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार वरीयताक्रम में अधिकतम 5 विकल्पों का चयन कर सकते हैं। स्थानांतरण के लिए उच्च गुणांक वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।

 स्थानांतरण के लिए उच्च गुणांक वाले आवेदकों को पहले मौका दिया जाएगा। वहीं अगर एक से अधिक आवेदकों के गुणांक समान होंगे तो अधिकतम आयु वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी और यदि आयु भी समान होगी तो वरिष्ठ शिक्षक को प्राथमिकता दी जाएगी।

रिक्त सीटों पर असमंजस
वहीं दूसरी ओर शिक्षकों का कहना है कि जिलेवार, विद्यालयवार, विषयवार सीटों की रिक्तियां ना उपलब्ध होने की वजह से शिक्षकों को काफी असुविधा हो रही है। इसके साथ ही विज्ञान और जीवविज्ञान की रिक्त सीटों को लेकर भी असमंजस की स्थिति है।

यह भी पढ़ेः Dr. Shakuntala University: बीटेक-एमटेक में पढ़ें वीएलएसआई डिजाइन और प्रौद्योगिकी