लखनऊ: ठेलिया से मरीज को ले जाने का वीडियो वायरल, अधिकारियों में हड़कंप

लखनऊ: ठेलिया से मरीज को ले जाने का वीडियो वायरल, अधिकारियों में हड़कंप

लखनऊ, अमृत विचार। सिविल अस्पताल से ट्रॉमा भेजे गए मरीज को ठेलिया पर ले जाने का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सिविल प्रशासन ने मरीज को रेफर न करने की बात कही है। फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। सोमवार दोपहर को एक वीडियो वायरल हुआ। 

जिसमें मरीज सुरेश को तीमारदार ठेलिया पर ले जाते दिख रहे हैं। वीडियो हजरतगंज चौराहे के पास का है। लोगों के पूछने पर महिला तीमारदार बताती है कि शुगर से पीड़ित मरीज की कमर में बेडशोर (जख्म) पड़ गए हैं। चलने फिरने में भी दिक्कत है। ठेलिया से सिविल अस्पताल की ओपीडी ले गए, वहां से डॉक्टर ने इमरजेंसी भेजा, वहां से ट्रॉमा सेंटर ले जाने की सलाह दी गई। महिला वीडियो में यह भी कह रही है कि, मरीज को डालीगंज घर ले जा रही है। 

इस मामले में अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि रविवार को चार मरीज रेफर किए गए थे, सभी को एंबुलेंस से भेजा गया है। सोमवार को कोई मरीज रेफर नहीं किया गया। रेफर मरीजों को एंबुलेंस से ही भेजा जाता है, वीडियो में महिला साफ कह रही है कि वह मरीज को घर लेकर जा रही है।

यह भी पढ़ें:-आपातकाल के विरोध में संघर्ष करने वाले सभी सत्याग्रहियों को नमन: सीएम योगी