कासगंज: तीर्थ नगरी के विकास को दिए जाएं 20 करोड़ रुपए, पालिकाध्यक्ष ने नगर विकास मंत्री को सौंपा प्रस्ताव

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

सोरोंजी, अमृत विचार। तीर्थ नगरी सोरों के पालिकाध्यक्ष ने लखनऊ में नगर विकास मंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात की। तीर्थ नगरी में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए 20 करोड़ रुपए के प्रस्ताव सौंपे। साथ ही सोरों आगमन का अनुरोध किया। 

सोरों के पालिकाध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे सोमवार को लखनऊ में नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से उनके कार्यालय पर मिले। पालिकाध्यक्ष ने तीर्थ नगरी के विकास को लेकर चर्चा की। पार्कों के सौंदर्यीकरण, हरि की पौड़ी के तटों का विकास, गोशाला, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सड़क आदि के लिए 20 करोड़ रुपए के प्रस्ताव नगर विकास मंत्री को दिए।

उन्होंने कहा कि पूर्व कार्यकाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोरों को तीर्थ स्थल घोषित किया जा चुका है। अब तीर्थ नगरी को विकास की जरूरत है। उन्होंने नगर विकास मंत्री से तीर्थ नगरी आने का अनुरोध किया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर विकास मंत्री द्वारा तीर्थ नगरी का विकास कराए जाने और शीघ्र ही तीर्थ नगरी आकर भगवान वराह के दर्शन करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें। कासगंज: सुबह से ही खुशनुमा था मौसम, दोपहर बाद हुई बारिश...किसानों के खिले चेहरे

संबंधित समाचार