Kanpur: शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंकने पर सपा नेताओं समेत 33 पर FIR, CSJMU के सामने नीट परीक्षा को लेकर किया था प्रदर्शन
कानपुर में शिक्षामंत्री का पुतला फूंकने पर सपा नेताओं समेत 33 पर रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थाने में सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय के चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव और अध्यक्ष समेत 13 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना कोई अनुमति लिए धरना-प्रदर्शन करने, सरकार के खिलाफ नारेबाजी और शिक्षामंत्री का पुतला फूंकने की रिपोर्ट दर्ज की है।
विश्वविद्यालय के चौकी प्रभारी सचिन सिरोही ने कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है कि शनिवार को बिना किसी अनुमति के सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय के गेट पर नीट परीक्षा का पर्चा लीक के होने के संबंध में समाजवादी छात्र सभा के प्रमुख प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन व अध्यक्ष राहुल वर्मा, महासचिव आशीष यादव, आदित्य, गौरव, दीपू, आशीष, सौरभ, रिषभ, गौरव पांडे, यश पंडित, विकास, प्रखर समेत 20 अज्ञात लोगों ने एक साथ हल्ला करते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और धरना- प्रदर्शन करने लगे।
इस पर उन्होंने कई बार समझाने की कोशिश की मगर वह लोग नहीं माने और देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंक दिया। इससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों व व्यक्तियों को बहुत दिक्कतों का सामान करना पड़ा। इन लोगों ने पूर्व मंय धरने की सूचना नहीं दी थी और न ही कोई अनुमति ली थी। कल्याणपुर पुलिस ने चौकी प्रभारी की तहरीर पर सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: बिजली संकट से एक तिहाई शहर उबला...एक दर्जन मोहल्ले में पूरे दिन गुल रही, आज यहां नहीं रहेगी बिजली
