आकाश आनंद को BSP में फिर मिली जिम्मेदारी, 'अपरिपक्व' बताकर मायावती ने छीनी थी पावर

आकाश आनंद को BSP में फिर मिली जिम्मेदारी, 'अपरिपक्व' बताकर मायावती ने छीनी थी पावर

लखनऊ, अमृत विचार। आकाश आनंद की बीएसपी में री-एंट्री हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है। लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान अपरिपक्व बताकर आकाश आनंद को मायावती ने पार्टी के अहम पदों से हटा दिया था। यानी की उनसे जिम्मेदारी छीन ली थी।

अब जब उत्तराखंड और पंजाब में उपचुनाव होने जा रहे हैं, तो बसपा सुप्रीमों ने आकाश आंनद को सक्रिय करने की तैयारी कर ली है। उत्तराखंड और पंजाब में होने वाले उपचुनावों में स्टार प्रचारकों की सूची में आकाश आनंद को जिम्मेदारी दी गई है। सूची में मायावती के बाद दूसरे नंबर पर आकाश आनंद का नाम लिखा है।

इस साल हुये लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद ने काफी आक्रामक रुख अपनाया था। उनके भाषणों की खूब चर्चा भी हो रही थी। जानकारों की मानें तो आकाश आनंद के तेवरों से बसपा चर्चा में आ गई थी, लेकिन इस दौरान भाषणों के चलते ही आकाश आनंद पर एफआईआर भी दर्ज होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: राजभवन ने बनाया विश्व कीर्तिमान, गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज

 

ताजा समाचार