जौनपुर: ट्रेन चालक की सूझबूझ से बची महिला की जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जाफराबाद उतरेटिया रेल खंड पर बक्शा स्टेशन के समीप शुक्रवार को बन्द रेलवे क्रासिंग से गुजर रही महिला को देख कर ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और महिला बाल बाल बच गयी। दरअसल, गेट से निकलने के दौरान पति के साथ जा रही महिला अचानक ट्रेन को देख पटरी पर लेट गयी जब तक पति कुछ समझ पाता, ट्रेन चालक ने समय रहतें इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक लिया।

स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बक्शा स्टेशन के पश्चिमी गेट पर गाड़ी संख्या 12238 डाउन बेगमपुरा एक्सप्रेस शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे 30 से 35 किमी के स्पीड में वाराणसी की तरफ जा रही थी। ट्रेन आते देख करीब 30 वर्षीय महिला अचानक आकर ट्रैक पर लेट गई जिससे वह घायल हो गई।

लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया, जिससे महिला बाल-बाल बच गयी। जिले में बक्शा थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव निवासी घायल महिला प्रीति अपने पति अखिलेश के साथ रेलवे लाइन पार कर रही थी, घटना का कारण पता नही चल सका। पति व एक अन्य युवक घायल महिला को अस्पताल ले गए।

ये भी पढ़ें -घर के पास भी सुरक्षित नहीं हैं हरदोई के लोग, सुबह-सुबह खाद व्यापारी के गले से लुटेरे खींच ले गए गोल्ड चेन

संबंधित समाचार