अयोध्या: दवा व्यवसायी से प्रयागराज हाईवे पर हुई लूट में दो गिरफ्तार
अयोध्या, अमृत विचार। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात प्रयागराज हाईवे पर एक दवा व्यवसायी के साथ हुई लूट के मामले में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटी गई रकम में से 5000 रुपये, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तमंचा कारतूस बरामद किया है। मंगलवार की रात बीकापुर …
अयोध्या, अमृत विचार। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात प्रयागराज हाईवे पर एक दवा व्यवसायी के साथ हुई लूट के मामले में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटी गई रकम में से 5000 रुपये, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तमंचा कारतूस बरामद किया है।
मंगलवार की रात बीकापुर कस्बे से अपने घर कोछा बाजार जा रहे बाइक सवार दवा व्यवसाई अंकुर गुप्ता के साथ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीकृष्ण महाविद्यालय मंगारी के पास बाइक सवार चार लोगों ने लूट की वारदात की थी।
बाइक सवार लोगों ने दवा व्यवसाई का बैग छीन लिया था और भाग गए थे। बैग में 40 हजार रुपये और कागजात रखे थे। प्रकरण में पीड़ित व्यवसाई की ओर से बीकापुर कोतवाली में चार अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
गुरुवार को क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने बताया कि लूट के मामले की विवेचना में जुटी बीकापुर कोतवाली पुलिस ने बेनीपुर तिराहे से कोतवाली क्षेत्र के ही खिदिरपुर के रहने वाले अवधेश और अंकुर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में इन्होंने बताया कि इन्हीं लोगों ने दवा व्यवसाई के साथ लूट की वारदात अंजाम दी थी। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई रकम में से 5000 रुपये, वारदात में प्रयुक्त अपाचे बाइक और तमंचा कारतूस बरामद किया है। इनके हिस्से में आई बाकी रकम इन लोगों ने खर्च कर दी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान किया है।
