अयोध्या  : 30 फीसदी छूट व 20 साल के ब्याज रहित किश्त पर मिलेंगी दुकानें

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

नए साल के लिए प्राधिकरण में 200 करोड़ का बजट

अयोध्या, अमृत विचार।  राम पथ, जन्मभिम पथ, भक्ति पथ के चौड़ीकरण में विस्थापित दुकानदारों को अब 30 फीसदी छूट और 20 साल के लिए ब्याज रहित किश्त पर दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी।  प्राधिकरण बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में वित्तीय साल 2024-25 के लिए 200 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया।

एडीए के सचिव एसके सिंह ने बताया कि अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में गुरुवार को आयुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में मेयर गिरीश पति त्रिपाठी,  उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

बैठक में प्राधिकरण बोर्ड से राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ के चौड़ीकरण में विस्थापित दुकानदारों को दुकान आवंटित किए जाने में राहत देने का फैसला लिया गया। एडीए द्वारा बनाई गई चार पार्किंग कौशलेस कुंज, अमानीगंज, चेढ़ी बाजार पूर्वी और पश्चिमी में दुकानों का आवंटन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Hello! मैं CBI अधिकारी बोल रहा हूं, आप राजकुंदरा मनी लॉन्ड्रिंग में दोषी है..., लखनऊ के व्यासायी से ठगे 43 लाख

संबंधित समाचार