24 और 27 जून को कासगंज-अछनेरा कासगंज स्पेशल ट्रेन रहेगी निरस्त
कासगंज, अमृत विचार। कासगंज-मारहरा स्टेशन के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण 24 एवं 27 जून को कासगंज-अछनेरा कासगंज विशेष अनारक्षित रेलगाड़ी निरस्त रहेगी। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। सहयोग की अपील की है।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि कासगंज-मथुरा रेल मार्ग पर कासगंज-मारहरा के मध्य स्टेशनों पर पुल संख्या 402 पर इंजीनियरिंग कार्य किया जाएगा। इंजीनयरिंग कार्य के लिए रेल प्रशासन द्वारा ब्लॉक लिया गया है।
उन्होंने बताया कि 24 एवं 27 जून को ब्लॉक लिए जाने के कारण कासगंज-अछनेरा कासगंज अनारक्षित विशेष ट्रेन संख्या 05347 एवं 05348 निरस्त रहेगी। इन गाड़ियों का संचालन न होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए खेद व्यक्त किया है तथा सहयोग की अपील की है।
ये भी पढे़ं- कासगंज: बकरे के व्यापारी ने दी थी लूट की झूठी सूचना, तीनों लोग गिरफ्तार