भीषण गर्मी के चलते राप्ती नदी में नहाते समय 6 डूबे, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर गंगापुर के मजरा लक्ष्मनपुर निवासी संगमलाल (22) पुत्र महादेव, मनोहर लाल (21) पुत्र लोधे, संदीप (20) पुत्र सुग्रीव, कुलदीप (22) पुत्र सिकंदर, गोलू (22) पुत्र बाउर व देवीदीन (22) पुत्र राजितराम एक ठेकेदार के साथ प्राइवेट लाइनमैन का काम करते थे। 

बुधवार को यह सभी विद्युत लाइन की मरम्मत करने गए थे। जहां दोपहर गर्मी अधिक होने के कारण काम से लौटते समय सभी थाना क्षेत्र के ही मधवापुर घाट के निकट राप्ती नदी में नहाने चले गए। जहां नहाते समय अचानक सभी डूबने लगे। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने कुलदीप, गोलू, देवीदीन व संदीप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान संदीप की हालत गंभीर होने के कारण उसे सीएचसी मल्हीपुर ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। 

सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर जयहरि मिश्रा ने  गोताखोरों के सहयोग से संगमलाल व मनोहर लाल के शव को नदी से खोज कर बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें -भदोही में बारात में दूल्हा समेत तीन पर सिरफिरों ने फेंका तेजाब

संबंधित समाचार