खटीमा: टायर फटने से बोलेरो पलटी, आठ घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर बोलेरो के पलट जाने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
रीठा साहिब ले दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को बोलेरो का जगबूड़ा पुल के पास अचानक टायर फट गया। जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो पलट गई और वहां चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और 108 को सूचना दी। जिससे घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।
 
जिसमें झारखण्ड निवासी बलविंदर सिंह (55) और जलजीत कौर (52), सतविंदर कौर (24), एकल (4), विलासपुर निवासी चंचल कौर (19) और सुरविंदर कौर को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि सीमा कौर व हनी सिंह को एक नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. मिथुन विश्वास ने बताया कि नागरिक अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत सामान्य है। झारखण्ड निवासी सभी लोग अपने रिश्तेदार के घर बिलासपुर आये थे और रीठा साहिब दर्शन को जा रहे थे।

संबंधित समाचार