श्रावस्ती: डीएम ने जनता दर्शन में सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिया ये निर्देशित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। डीएम कृतिका शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में आयोजित जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान जिलाधिकारी को 15 शिकायतें प्राप्त हुई, जो विभिन्न विभागों से सम्बन्धित थी, इन शिकायतों को एक सप्ताह में निराकरण कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। 

उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में आई शिकायतों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से समय सीमा के अन्तर्गत कराएं। समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने कार्यालय में समस्त कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक स्वयं जनसुनवाई करें एवं उनकी समस्याओं का समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराना भी सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें -बरेली: 29 साल का टूटा रिकॉर्ड, 138 साल में तीसरी सबसे अधिक गर्म रही रात

संबंधित समाचार