उन्नाव में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रवेश शुल्क माफ के लिये दिया पत्र, डीएम ने जल्द ही निर्णय लेना का दिया आश्वासन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रवेश शुल्क माफ के लिये दिया पत्र

उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट सरैयां सब स्टेशन के पास बने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला युवा कल्याण एवं प्रा. वि. द. अधिकारी ने प्रवेश शुल्क लगाया था। जिसकी जानकारी होने पर संदेश फाउंडेशन के अध्यक्ष ने डीएम और विभाग के अधिकारी से मुलाकात की और शुल्क न लगाये जाने की मांग की है।

बता दें डॉकतार कॉलोनी निवासी संदेश फाउंडेशन के अध्यक्ष व पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडे के प्रतिनिधि संदीप पांडे ने उन्नाव डीएम और जिला युवा कल्याण एवं प्रा. वि. द. अधिकारी को पत्र देते हुये बताया कि सरैयां ग्राम सभा में 1996 में तत्कालीन सांसद देवी बक्श सिंह द्वारा सांसद निधि से बनवाया गया था। जिसमें क्षेत्र के रहने वाले युवाओं के खेलकूद के लिये एकमात्र स्टेडियम हैं।

जिसमें सभी खेलकूद के साथ साथ सरकारी नौकरियों हेतु शारीरिक परीक्षा की तैयारी करते हैं, आस पास के बुजुर्ग सुबह शाम टहलने के लिये इसी स्टेडियम में जाते है। छोटे छोटे बच्चों के खेलने के लिए कोई अन्य स्थान नहीं है। ऐसे में जिला युवा कल्याण एवं प्रा वि द अधिकारी ने स्टेडियम की दीवार में नोटिस चस्पा की है कि स्टेडियम में प्रवेश हेतु शुल्क लगाया जायेगा। इसके लिये सभी को परिचय पत्र बनवाना पड़ेगा।

परिचय पत्र बनवाने के लिये विकास भवन प्रथम तल उन्नाव जाकर युवा कल्याण विभाग से संपर्क करें। जिसमें अभ्यासरत खिलाड़ियों के लिये 50 रु., शौकिया खिलाड़ी के लिये 200 प्रति माह व अन्य व्यक्ति के लिये 200 रु. प्रति माह लगेंगे। संदीप पांडे ने बताया कि मुलाकात के बाद डीएम ने जल्द ही निर्णय लेना का आश्वासन लेने की बात कही है। जिससे खिलाड़ी एवं मैदान में आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो सके।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: जल्दी अमीर बनने के लालच में बन बैठे अपराधी...कैब चालक की गला रेतकर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार