RTE: स्टूडेंट्स के आवेदन कल तक, 20 के बाद आवेदन नहीं होगा स्वीकार

RTE: स्टूडेंट्स के आवेदन कल तक, 20 के बाद आवेदन नहीं होगा स्वीकार

लखनऊ, अमृत विचार: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए चौथे चरण की प्रक्रिया चल रही है। इस चरण में अब अभिभावकों के पास आवेदन करने का अंतिम मौका 20 जून तक है। ऐसे में जो अभिभावक अपने बच्चों के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वो कर सकते हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए इस बार आरटीई अधिनियम के तहत चार चरण निर्धारित किए गए थे। जून में आवेदन का चौथा और अंतिम चरण है। उन्होंने कहा आवेदन करते समय इस बात का अभिभावक ध्यान रखें कि वह बच्चे की सही जानकारी भरें। इसमें जन्म प्रमाण पत्र और बच्चे की जन्मतिथि के साथ आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही अभिभावक का इनकम सर्टिफिकेट भी लगेगा। वहीं पिछले तीन चरणों में जिन बच्चों का चयन हुआ है। उसमें आठ हजार के करीब बच्चों का प्रवेश अभी भी बाकी है। बीएसए ने कहा कि स्कूल खुलते ही इन बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा।