Auraiya: सपा सांसद जितेन्द्र दोहरे बोले- कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन से चुनाव जीता...उनके सम्मान में कमी नहीं होने देंगे

Auraiya: सपा सांसद जितेन्द्र दोहरे बोले- कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन से चुनाव जीता...उनके सम्मान में कमी नहीं होने देंगे

औरैया, अमृत विचार। इटावा लोकसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित सपा सांसद जितेन्द्र दोहरे का मंगलवार को दिबियापुर नगर में प्रथम आगमन पर जगह-जगह स्वागत व सम्मान हुआ। फफूंद मार्ग स्थित श्रीकृष्ण वाटिका में आयोजित स्वागत समारोह में सांसद ने कहा कि कार्यकताओं की मेहनत और लगन से यह चुनाव जीता है। उन्होंने कहा कि अब जनता के बीच पार्टी के विधायक और सांसद रूपी दो सेवक हो गये हैं। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं होने देंगे। उन्होंने मौजूद सपा एवं कांग्रेस कार्यकत्ताओं समेत पदाधिकारियों और सेक्टर तथा बूथ अध्यक्षों का आभार जताया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होता है। उन्होंने नव निर्वाचित सांसद को कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी। 

उन्होंने कहा कि इटावा लोकसभा में भर्थना विधान सभा ने जीत में पहली बढ़त बनायी जबकि दिबियापुर क्षेत्र से दूसरी बड़ी जीत हासिल हुयी है। कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख पति धीरेन्द्र दोहरे, तेहराज सिंह यादव, श्याम बाबू यादव, बैकुण्ठ यादव, विधान सभा अध्यक्ष बीरेन्द्र राजपूत, जोनल प्रभारी मेघनाथ यादव, विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल, गीता कुशवाहा, नगर अध्यक्ष रवीन्द्र पोरवाल, बारेलाल पाल, रश्मी यादव, रामू चक, विनोद दोहरे, ब्लाक अध्यक्ष दिनेश नायक एवं युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रधान गौरव यादव आदि ने भी सम्बोधित किया। 

इससे पूर्व ब्लाक प्रमुख पति धीरेन्द्र दोहरे की अगुवाई में सत्यदेव यादव, अश्वनी शर्मा, जिला पंचायत सदस्य उदयवीर सिंह यादव एवं संतोष शर्मा आदि ने सांसद एवं विधायक का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं सहायल रोड़ पर सुरजीत यादव के आवास पर भी सांसद जितेन्द्र दोहरे का स्वागत किया गया यहाँ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामबाबू यादव की मौजूदगी में सुभाष यादव, निक्सन खान, राजेन्द्र सिंह यादव, हाकिम सिंह यादव, बृहमानंद गुप्ता, राम खिलावन यादव, राकेश यादव, इन्द्रपाल सिंह एवं अमन यादव आदि ने सांसद को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किये।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गाड़ी चढ़ाकर सभी को कुचल दो...गिरफ्तारी से बचने के लिए वांछित युवक ने पुलिसकर्मियों को मारने का किया प्रयास