टनकपुर: खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार खाई में जा गिरी गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी से मुनस्यारी जा रही कार मंगलवार को दोपहर पौने 2 बजे धौन के पास खाई में जा गिरी। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे।

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य किया। इस घटना में गणेश सिंह (39), उनकी पत्नी ममता (31), बेटी प्रतिभा (13) और बेटा योगेश (10) चोटिल हो गए। सभी घायलों को चम्पावत जिला अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. गोरांग जोशी ने बताया कि दोनों बच्चों के हाथ में ज्यादा चोट लगी है। जबकि गणेश और ममता को मामूली चोट आई है। कार चला रहे गणेश सिंह ने बताया कि चढ़ाई में उन्हें एकाएक झपकी आ गई। इसी दौरान धौन के पास कार बेकाबू हो खाई में गिर गई।

संबंधित समाचार