Kanpur: हेड कांस्टेबल की मौत की वजह स्पष्ट नहीं, नाले में मिला था शव, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप, पढ़ें पूरा मामला

Kanpur: हेड कांस्टेबल की मौत की वजह स्पष्ट नहीं, नाले में मिला था शव, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप, पढ़ें पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। फीलखाना थानाक्षेत्र में गुप्तार घाट पर नाले में मिले हेड कांस्टेबल खेमचंद की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। उनका बेटा जीतेंद्र जहां हत्या किए जाने की बात कह रहा है वहीं विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात को लेकर चल रहा है। पुलिस अफसर इसे हादसा मान रहे हैं। मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस मेडिकोलीगल सलाह लेगी। 

14 जून को उनका शव गुप्तार घाट के पास स्थित नाले में पड़ा मिला था। चेहरा समेत कुछ हिस्सा जानवरों ने नोच खाया था। प्रकरण में फीलखाना पुलिस ने मृतक के बेटे जीतेंद्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी। एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में हेड कांस्टेबल का किसी से विवाद होना नहीं पाया गया है। 

वहीं उनकी सीडीआर भी निकलवाई गई है। लेकिन दो दिन पहले से उनका फोन खराब होने के चलते बंद था। पुलिस सीडीआर में जिन नंबरों पर ज्यादा बात होती है उनसे पूछताछ करेगी। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद मेडिकोलीगल एडवाइस भी ली जाएगी। एसीपी के अनुसार हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur MBBS Doctor Death: डॉक्टर के परिजन कार्रवाई से कर रहे इन्कार, पुलिस मान रही हादसा, जानें पूरा मामला