बरेली: हादसे में घायल सचिन ने तोड़ा दम, दोस्त अमन की हुई थी मौके पर मौत

बरेली: हादसे में घायल सचिन ने तोड़ा दम, दोस्त अमन की हुई थी मौके पर मौत

बरेली, अमृत विचार। शनिवार को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की देर रात निजि अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी से मनौना धाम से दर्शन करके लौट दो दोस्त रहे थे। जिसके बाद कैंट के विजय द्वार के पास निजि बस ने स्कूटी में टक्कर मारी थी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
 
थाना किला क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी 36 वर्षीय सचिन पुत्र रमेश रावत अपने साथी अमन चंद्रा के साथ शनिवार मनौना धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान शाहिद गेट के पास उन्हें प्राइवेट बस में टक्कर मार दी थी, जिसमें अमन की मौके पर मौत हो गई थी। देर रात सचिन ने भी निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। सचिन अपने परिवार का इकलौता बेटा था, उसकी बहन की शादी हो चुकी है। मां बबली का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 'धर्मात्माओं' के शहर में अनाथालय बंद...ये अनाथ बच्चियां अब कहां जाएं