पंतनगर: महिला वेटरनरी कर्मियों को सम्मोहित कर ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

पंतनगर, अमृत विचार। क्षेत्र में दो महिला वेटरनरी कर्मियों को सम्मोहित कर उनसे जेवर, मोबाइल व नगदी ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िताओं की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तारा सनवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 14 जून की शाम पांच बजे वह अपनी सहयोगी गीता रौतेला के साथ हल्द्वानी जाने के लिए मेट्रोपोलिस गेट के निकट वाहन के इंतजार में खड़ी थीं। उनके पास में एक और व्यक्ति भी खड़ा था।

रुद्रपुर बाजार की ओर से आ रही एक सफेद कार से उस व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी। साथ ही उनको भी सीट खाली है, कहकर हल्द्वानी तक बैठने को कहा। कार चालक ने स्वयं को पुलिस में कार्यरत बतााया, तो उन्होंने उस पर विश्वास कर लिया और उस कार में बैठ गईं।

इसके बाद उस कार चालक ने संजय वन के पास उन्हें और उनकी सहयोगी गीता को बहला-फुसला कर सम्मोहित कर लिया। उसने उनके व गीता के कान के कुंडल, चेन, मोबाइल व नकदी लेकर उनको संजय वन के पास वाहन से उतार दिया और उस व्यक्ति के साथ हल्द्वानी की ओर भाग गया।

संबंधित समाचार