बरेली: ईद पर कुर्बानी की नई परंपरा डालने पर विवाद, थाने का घेराव कर हंगामा
आक्रोशित ग्रामीणों ने रामपुरा रोड जाम लगाने की कोशिश की
बरेली/सीबीगंज: सीबीगंज थाना क्षेत्र के जोगीठेर गांव में बकरीद पर कुर्बानी की नई परंपरा डालने को लेकर विवाद हो गया। दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सीबीगंज थाने का घेराव कर हंगामा किया और रामपुर रोड पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
ईद-अल-अजहा पर जोगीठेर गांव में कुछ लोगों ने एक धर्म स्थल के सामने खाली पड़ी जगह में सोमवार दोपहर के समय पशु की कुर्बानी दे दी। शाम को जब ग्रामीण धर्म स्थल पर पहुंचे तो कुर्बानी देखकर नाराज हो गए। इसके बाद मंदिर पर भीड़ जुट गई और विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद लोग सीबीगंज थाने पहुंच गए और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव कर रामपुर रोड जाम लगाने की कोशिश की।
इस मामले में मोहम्मद इसरार, इस्लाम, शफी, अखलाक और इसरार के चार बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसरार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सीबीगंज इंस्पेक्टर राधे श्याम ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: मस्जिद और दरगाह में लोगों ने अदा की नमाज, देश के लिए मांगी सलामती और भाईचारे की दुआ