जसपुर: नौकरी का झांसा देकर ग्रामीण महिलाओं से लाखों की ठगी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

जसपुर, अमृत विचार। समूह बनाकर नौकरी लगवाने का झांसा देकर ग्रामीण महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी करके एक युवक अपने कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ग्राम उमरपुर निवासी महिलाओं काजल रानी, तनुजा, नीतू देवी, पूजा रानी, निमी देवी, प्रीति, नेहा, पिंकी गोयल, आशीष, संजना, सोनी, बबीता ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि वे मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करती हैं। गांव के ही मक्खन सिंह ने मुन्नी वेलफेयर सर्विस नामक एक समूह बनाकर धर्मपुर चौराहे पर उसका कार्यालय खोला था।

आरोपी मक्खन उनका पड़ोसी है। उसने उनसे संपर्क कर कहा कि यदि तुम चार हजार रुपये जमा करोगे तो उन्हें 8 सौ प्रतिमाह के हिसाब से एक-एक बच्चे को पढ़ाने का वेतन मिलता रहेगा और प्रत्येक बच्चे को प्रतिवर्ष एक हजार रुपये वजीफा मिलेगा। उन्होंने पड़ोसी होने के कारण उस पर विश्वास करके चार-चार हजार रुपये जमा कर दिए।

उन्हें मार्च 2024 तक 8 सौ रुपये मिलते रहे। इसके पश्चात आरोपी ने माह अप्रैल में कहा कि वे टीचर्स की संख्या बढ़ाएंगे, तब उनका प्रमोशन हो जाएगा और अध्यापकों की संख्या बढ़ने पर उनको फील्ड वर्क में लगाया जाएगा। प्रति अध्यापक बढ़ाने सौ रुपये और मिलेंगे। अपनी आईडी पर तीन-तीन टीचर बढ़ाने पर उनको प्रतिमाह 3,200 रुपये मिलेंगे।

माह अप्रैल में उन्होंने अपने-अपने सोने व चांदी के आभूषण बेचकर तथा रिश्तेदारों से उधार मांगकर जैसे-तैसे व्यवस्था करके पूजा रानी ने 20 हजार रुपये ऑनलाइन व नकद मक्खन सिंह के खाते में जमा कर दिए। काजल रानी ने 1 लाख रुपये, तनुजा ने 70 हजार रुपये, नीतू देवी ने 40 हजार रुपये दिए। 5 मई को वह सब मक्खन सिंह के घर पर गईं तो उसके परिवार वालों ने बताया कि वह कहीं बाहर गया है। उन्होंने कहा कि आज के दिन तो हमारा वेतन मिलता है।

परिवार के गीता, पंकज, पवन कुमारी, सरोज देवी व उसके चाचा गिरवर सिंह ने कहा कि उन्हें उनका रुपया नहीं मिलेगा। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है। धर्मपुर चौराहा कार्यालय पर ताला लगा है। आरोपी ने फर्जी समूह बनाकर लाखों रुपये की उनके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने पीड़िताओं की तहरीर के आधार पर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

संबंधित समाचार