रुद्रपुर: ऑटो लिफ्टर गैंग ने कोतवाली इलाके से चुराई दो बाइक
रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक बरकरार है। पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने कोतवाली इलाके से दो बाइक को चुरा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम वेजना अहमदनगर टाडा रामपुर व हाल निवासी सीर गौटिया वार्ड-26 के दानिश अहमद ने बताया कि 14 जून की रात्रि बारह बजे उसने अपनी बाइक संख्या यूपी 21 सीई 0299 को घर के बाहर लॉक करके खड़ी की थी और सुबह देखा,तो बाइक चोरी हो चुकी थी।
काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। इसके अलावा ग्राम फरदिया माधोपुर अमरिया पीलीभीत यूपी निवासी भगवत सरन ने बताया कि 12 जून की दोपहर तीन बजे वह अपनी बाइक संख्या यूपी 26 एई 8187 को लेकर आवास विकास स्थित बैंक में गया था और शाम सात बजे जब लौटा,तो बाइक चोरी हो चुकी थी।
काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
