Farrukhabad News: पांचाल घाट पर गंगा नहाते समय छह लोग डूबे...दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, तीन को गोताखोरों ने बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर डूबने से तीन की मौत

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कादरीगेट थानाक्षेत्र के पांचालघाट पर सोमवार को दोपहर गंगा स्नान कर रहे  फिरोजाबाद जिले के 6 लोग  में डूब गए। गोताखोरों ने तीन को बचा लिया। दो सगे भाइयों समेत तीन की डूब कर मौत हो गई। 

फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मुहल्ला कैलाश नगर निवासी  हरवीर कुशवाह (40), उनके भाई  लकी कुशवाह (24) व अंकित ठाकुर (19) अपने तीन बच्चों के साथ पांचालघाट पर गंगा स्नान करने आये थे। गंगा स्नान करते सभी गहरे पानी  में डूब गए। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष कादरी गेट अवध नारायण पांडे व एसडीएम सदर गजराज सिंह मौके पर पहुंच गए। सभी अधिकारी मोक्षधाम के मोटर बोट पर बैठ कर घटनास्थल पहुंचे।

गोताखोर बुला कर सघन अभियान चलाया गया। करीब एक घंटा कड़ी मेहनत के बाद गोताखोरों ने तीनों शव निकाल लिए। जबकि हरवीर के पुत्र प्रियांशू (9), पीयूष (12) व  ईशू (19) को नाविकों ने पहले ही जीवित निकाल लिया। सभी लोग फिरोजाबाद के ही निवासी है। बतातें चले कि इसी स्थान पर एक अन्य युवती रविवार को गंगा नहाते समय डूब गई थी। सोमवार को उसका भी शव बरामद कर लिया गया है।

एसडीएम गजराज सिंह ने बताया कि गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। तेज बहाव होने की वजह जगह से गंगा अन्दर ही अंदर कटान कर रही है। लोग नहाते नहाते गहरे पानी में चले जाते है। जिससे यह हादसा हो जाता है। सोमवार को एक ही परिवार के दो सगे भाइयों समेत तीन की डूबकर मौत हो गई।

उधर, तीन लोगों को गोताखोरों ने बचा लिया है। उन्होंने कहा कि गंगा नहाने आए लोगों को किनारे पर ही स्नान करके लौट जाना चाहिए। लेकिन लोग भीषण गर्मी की वजह से गहरे से गहरे पानी में जाने का प्रयास करते है। जिससे यह घटनाएं घट जाती हैं।

ये भी पढ़ें- Eid Ul Adha 2024: कानपुर में नमाजियों ने नमाज अदा कर गले मिलकर दी मुबारकबाद...कुर्बानियों का दौर शुरू, ड्रोन से होती रही निगरानी

संबंधित समाचार