कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: दिनेश शर्मा ने जताया शोक, कहा-घायलों को सरकार दे रही राहत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के कम से कम दो पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए और 8 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर रेस्क्यू का काम जारी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।  

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है, घायलों को केंद्र सरकार द्वारा राहत दी गई है। दिनेश शर्मा ने कहा कि भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए हर स्तर काम जारी है।

ये भी पढ़ें -पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी...8 लोगों की मौत

संबंधित समाचार