Eid Ul Adha 2024: कानपुर में नमाजियों ने नमाज अदा कर गले मिलकर दी मुबारकबाद...कुर्बानियों का दौर शुरू, ड्रोन से होती रही निगरानी

कानपुर में नमाजियों ने नमाज अदा कर गले मिलकर दी मुबारकबाद

Eid Ul Adha 2024: कानपुर में नमाजियों ने नमाज अदा कर गले मिलकर दी मुबारकबाद...कुर्बानियों का दौर शुरू, ड्रोन से होती रही निगरानी

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में ईद-उल-अजहा बकरीद के मौके पर नमाज अदा की गई। नमाजियों ने नमा पढ़ने के बाद गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी। साथ ही मुस्लिम इलाकों में कुर्बानियों का दौर भी शुरू हो गया। नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन चैन, सौहार्द व भाईचारे की दुआ की। कई मस्जिदों में दो से तीन बार नमाज अदा की गई। सुरक्षा के लिहाज से मस्जिदों के बाहर पुलिस, प्रशान के साथ पीएसी के जवान भी तैनात रहे। साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी होती रही।

नमाज अदा हाेने के बाद गले मिलकर दी मुबारकबाद

सोमवार तड़के से ही बड़ी संख्या में नमाजी मुस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे। शहर के बेनाझाबार स्थित मरकजी ईदगाह, छोटी ईदगाह, ईदगाह उस्मानपुर, ईदगाह मछरिया, ईदगाह गद्दियाना, जाजमऊ स्थित ईदगाह समेत तमाम मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज संपन्न हुई। नमाज अदा होने के बाद नमाजियों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद भी दी। 

Kanpur Bakrid 2024 (1)

मुस्लिम इलाकों में कुर्बानियों का दौर शुरू

ईद-उल-अजहा की शांतिपूर्ण ढंग से नमाज संपन्न होने के बाद मुस्लिम इलाकों में कुर्बानियों का दौर शुरू हुआ। जानवरों की कुर्बानी दी गई। कुर्बानी देने के बाद रिश्तेदारों व गरीबों को बांटा गया।

रोड पर नहीं पढ़ी गई नमाज

पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद इस बार ईद-उल-अजहा के मौके पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इस पर रोड पर नमाज नहीं पढ़ी गई।

सोशल मीडिया में एक दूसरे को भेजा संदेश

बकरीद के मौके पर सोशल मीडिया में मुकारकबाद देने का सिलसिला चल रहा। कोई कॉल तो कोई मैसेज कर ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दे रहा है। फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम समेत तमाम सोशल साइट्स पर एक दूसरे को संदेश भेजकर मुबारकबाद दे रहे है।

ड्रोन से होती रही निगरानी

शहर की मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। इस दौरान मस्जिदों के बाहर पुलिस-प्रशासन तैनात रहा। साथ ही पीएसी के जवान भी मुस्तैद रहे। वहीं, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी होती रही।

ये भी पढ़े- Eid Ul Adha 2024: औरैया में हजारों लोगों ने ईदगाह में अदा की नमाज़, मुल्क के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी