बरेली: 18 जून को 10 केंद्रों पर होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, दो पालियों में होगा एग्जाम
बरेली, अमृत विचार। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट की परीक्षा 18 जून को 10 केंद्रों पर होगी। एनटीए के जिला समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि जिले में 7630 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली में सुबह 9:30 से 12: 30 बजे तक 3162 और द्वितीय पाली में दोपहर 3 से 6 बजे तक 4468 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में रविवार को सभी केंद्र व्यवस्थापकों और आब्जर्वर की बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। बताया कि करीब पांच साल बाद ऑफलाइन मोड ( पेन-पेपर ) में होने जा रही है। केंद्रों पर छात्रों का प्रवेश परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पहले से शुरू हो जाएगा। बताया कि अभ्यर्थियों को अपने साथ सिर्फ प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और काली बाॅल प्वाइंट पेन साथ लानी होगी।
इन 10 केंद्रों पर होगी परीक्षा
अलमामातेर बोर्डिंग स्कूल, केवी इफ्को आंवला, पीएम श्री केवी, जेआरसी प्रथम, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोहिला इंटरनेशनल स्कूल, मुकुंद इंटरनेशनल स्कूल, मिशन एकेडमी, पुलिस माडर्न स्कूल, पद्मावती सीनियर सेकेंड्री स्कूल और राधा माधव पब्लिक स्कूल
ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रेनों में भीड़ का बुरा हाल, एसी कोच में चढ़े जनरल यात्रियों को पकड़-पकड़ कर उतारा
