बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल...आवासों में तीन दिन से पानी की सप्लाई बंद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आवासों में रहने वाले डॉक्टर और कर्मचारी हुए परेशान

बरेली, अमृत विचार। तीन सौ बेड अस्पताल परिसर में बने आवासों में तीन दिन से पानी की सप्लाई ठप है। भीषण गर्मी में आवासों में रहने वाले डॉक्टर और कर्मचारी परेशान हो गए। सीएमए का कहना है कि सोमवार को समस्या का समाधान किया जाएगा।

तीन दिन पहले अस्पताल परिसर में लगी मोटर खराब हो गई थी। कर्मचारियों और डॉक्टरों का कहना है जब सीएमएस को समस्या बताई तो उन्होंने कहा कि खुद समस्या का समाधान करो। वह मामले की शिकायत सीएमओ से करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि जब उनका हर महीने एचआरए कट रहा है तो समस्या निजी कैसे हुई। विभाग की जिम्मेदारी है कि समस्या का निस्तारण कराए।

अस्पताल में भी पानी की समस्या
अस्पताल में मरीजों को भी पीने का पानी नहीं मिल रहा है। यहां कोविड कॉल में लगे तीन आरओ गायब हो गए। एक आरओ ओपीडी परिसर में लगा हुआ है लेकिन वह कई महीने से खराब है।

कर्मचारियों की शिकायत के बाद नगर निगम से संपर्क किया तो पता चला कि मानसिक अस्पताल और तीन सौ बेड अस्पताल का भू-गर्भ जल स्तर नीचे गिर गया है। इसकी वजह से मोटर लोड नहीं उठा पा रही है। सोमवार को निगम की टीम नए पाइप डालकर समस्या का निस्तारण करेगी -डॉ. सतीश चंद्रा, प्रभारी सीएमएस, 300 बेड अस्पताल

ये भी पढे़ं- Bareilly News: चार वर्षीय स्नातक करने वाले छात्रों के लिए सिर्फ एक साल का परास्नातक

संबंधित समाचार