Kanpur: MSME सेक्टर के लिए लांच होगा सुविधा व सहायता पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी, स्टार्टअप को लगेंगे पंख

Kanpur: MSME सेक्टर के लिए लांच होगा सुविधा व सहायता पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी, स्टार्टअप को लगेंगे पंख

कानपुर, अमृत विचार। छोटे कारोबारियों को व्यापार से जुड़ी समस्याओं के लिए दौड़भाग नहीं करनी पड़ेगी। एमएसएमई से जुड़े कारोबारियों के लिए उत्तर प्रदेश स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड जल्द एक बहुपयोगी पोर्टल लांच करेगा। 

इससे लोन, सब्सिडी, कारोबार के लिए जमीन, ट्रेनिंग, सहित अन्य सुविधाएं और सहायता एक क्लिक में मिल सकेंगी। यह पोर्टल एमएसएमई सेक्टर से जुड़ने वाले युवाओं की भी मदद करेगा। उन्हें कारोबार शुरू करने और कारोबार से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करने में सहायक होगा।
 
यूपीएसआईसी की ओर से तैयार किए जा रहे पोर्टल से कारोबारियों को तमाम महत्वूर्ण जानकारियां बिना विभाग का चक्कर लगाए प्राप्त हो सकेंगी। इसके लिए कारोबारियों को सिर्फ पोर्टल पर आवेदन करना होगा। विभाग का मानना है कि इससे एसएसएमई सेक्टर का कारोबार बढ़ेगा। 

यूपीएसआईसी के प्रभारी इंजीनियर सर्किल वन प्रभात कुमार बाजपेई ने बताया कि पोर्टल से कारोबारियों के विभाग संबंधी काम एक क्लिक पर हो सकेंगे। पोर्टल पर पहले चरण में एमएसएसमई से जुड़े कारोबारियों को सुविधा दी जाएगी। आगे योजना है कि उत्पादक और खरीदार को एक ही पोर्टल पर लाभ मिल सके। 

स्टार्टअप को मिलेंगे पंख

पोर्टल से स्टार्टअप के लिए प्रयासरत युवाओं को तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकेंगी। यदि युवा अपना कारोबार शुरू करने से संबंधित किसी तरह की ट्रेनिंग की मांग करता है तो उसे भी यह पोर्टल दिशा प्रदान करेगा। इससे डिग्री कॉलेज स्तर पर चल रहे स्टार्टअप अभियान को तेजी मिलेगी। युवा मार्केट रिसर्च, बाजार, उत्पादन और प्रशिक्षण जैसी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नवीन मार्केट व नयागंज में खोले गए रास्ते; कानपुर मेट्रो के कदम से लोगों को ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी राहत