Fatehpur: गंगा नदी में नहाने के दौरान पांच किशोर डूबे...दो की मौत व तीन को गोताखोरों ने बचाया, गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में गंगा नदी में नहाने के दौरान पांच किशोर डूब गए

फतेहपुर, अमृत विचार। दो अलग-अलग जगहों पर गंगा नदी में नहाने गए पांच किशोर नदी में डूब गए। गोताखोरों की मदद से तीन किशोरों को डूबने से बचा लिया गया। जबकि दो का शव नदी से बरामद किया है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ गंगा नदी घाट पर लगी रही।

पहला हादसा : मलवां थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र के कोराई गांव के रहने वाले संजय सिंह के दो पुत्र हर्षित पटेल (14) व अर्पित पटेल (12) गांव के रहने वाले योगेंद्र के पुत्र अमित (17) के साथ भीषण गर्मी में आदमपुर में बह रही गंगा नदी घाट नहाने गए थे। नहाते समय गहरे पानी में जाने से हर्षित नदी में डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए हर्षित का छोटा भाई और अमित भी डूब गया। चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद नाविकों ने किसी तरह अर्पित और अमित को बचा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे हर्षित पटेल का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। एसपी पीआरओ ने बताया कि गंगा नदी में डूबे तीन बच्चों में एक की मौत हुई है और दो को बचा लिया गया। 

दूसरा हादसा : जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के खजुरियापुर गांव के रहने वाले राम मौर्य का 17 वर्षीय पुत्र अमन गांव के रहने वाले अपने दोस्त शुभम पुत्र प्रताप 14 वर्ष के साथ सुबह नौबस्ता गंगा घाट नहाने गए थे। नहाते समय अमन गहरे पानी में डूब गया। जिसको बचाने में शुभम भी पानी में डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह शुभम को बचा लिया। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से मृतक अमन का शव बरामद किया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का शव देखने के बाद हाल बेहाल रहा। थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की गंगा नदी नहाते समय दो लड़के डूब गए थे। जिसमें अमन की मौत हो गई और शुभम को बचा लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: गंगा दशहरा पर भक्त लगा रहे आस्था की डुबकी...सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर पुलिस बल तैनात

संबंधित समाचार