Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...कानपुर से केदारनाथ, बद्रीनाथ, कार्तिक की यात्रा करने जाने वालों के लिए विशेष ट्रेन
विशेष ट्रेन से करें केदारनाथ, बद्रीनाथ, कार्तिक की यात्रा
कानपुर, अमृत विचार। आईआरसीटीसी ने उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से पर्यटकों के लिए एक विशेष केदारनाथ- बद्रीनाथ-कार्तिक (मुरुगन) के लिए पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें केदारनाथ के लिए कन्फर्म हेलीकॉप्टर टिकट शामिल हैं।
आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक ऋषिकेश - रुद्र प्रयाग - गुप्तकाशी - केदारनाथ (कन्फर्म हेली टिकट के साथ) - जोशीमठ -बद्रीनाथ शामिल है। पैकेज कोड SZUBG05 है। ये ट्रेन 20 जून को मदुरई से चलेगी जो 22 जून को आगरा, झांसी और ग्वालियर से यात्रियों को लेगी। ये ट्रेन झांसी, आगरा और ग्वालियर 30 जून को वापस आएगी। इस सफर में दो श्रेणी की सुविधाएं होंगी। पहली स्टैंडर्ड का किराया 58,946 रुपए होगा जबकि डीलक्स श्रेणी का किराया 62,353 होगा लेकिन यात्रियों को झांसी, ग्वालियर एवं आगरा में ये ट्रेन मिलेगी।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के थर्ड एसी में यात्रा कराई जाएगी। रात में ऋषिकेश, रुद्र प्रयाग और जोशीमठ में गैर-वातानुकूलित होम स्टे/गेस्ट हाउस/बजट होटल में प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा केदारनाथ के लिए कन्फर्म हेलीकॉप्टर टिकट भी उपलब्ध कराएंगे। इस ट्रेन में भोजन यानी सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना (केवल शाकाहारी) दिया जाएगा। सभी स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थल नान एसी बसों से कराएंगे। यात्रियों की बीमा भी रहेगा।
पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैं। बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें। कानपुर 8595924298, 8287930930, ग्वालियर 8595924299, झांसी 8595924291, 8595924300 , आगरा 8287930916, 7906870378 एवं मथुरा 8171606123 पर संपर्क करें।