गंगा दशहरा: श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, पुलिस ने संभाली व्यवस्था
मल्लावां/हरदोई, अमृत विचार। मेहंदीघाट पर गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर स्नान कर पूजन अर्चन किया। पुल पर श्रद्धालुओं की भीड़ होने के चलते कन्नौज -बिलग्राम मार्ग पर वाहनों के निकलने पर पुलिस ने बेरियर लगाकर प्रतिबंध लगाए रखा जिससे बुजर्ग श्रद्धांलुओं को कई किलो मीटर दूरी पैदल ही तय करने से परेशानी उठानी पड़ी ।
रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही, मेहंदीघाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा में स्न्नान कर आस्था की डुबकी लगाकर विधि विधान से पूजन अर्चन कर दान पुण्य किया। सुरक्षा को लेकर कन्नौज पुलिस घाट पर तैनात रही ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। जाम को लेकर कन्नौज पुलिस ने बिलग्राम -कन्नौज मार्ग और मल्लावां मार्ग पर बेरियर लगाकर वाहनों को रोक दिया ताकि श्रद्धालुओं को दिक्क़ते न हो। ऐसे में बुजर्ग श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचने में धूप और गर्मी में परेशानी उठानी पड़ी।
मल्लावां -कन्नौज सीमा को लेकर असमंजस..
मल्लावां - मल्लावां सीमा में कन्नौज पुलिस का बेरियर लगाकर तैनात होना कहीं न कहीं मल्लावां सीमा के अंदर घुसने को लेकर पूरी तरह से दखल दिखाई दिया जो आने वाले समय में चिंता का विषय साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें -आम तोड़ने के दौरान गिर कर घायल हुआ किशोर, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
