Unnao News: जंगली सियार ने आधा दर्जन किसानों पर हमला बोलकर किया घायल...घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में जंगली सियार ने आधा दर्जन किसानों पर हमला बोलकर किया घायल

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में फसलों की रखवाली कर रहे आधा दर्जन से अधिक किसानों को जंगली सियार ने हमला कर घायल कर दिया। कई किसानों ने अस्पताल पहुंच कर वैक्सीन लगवाई है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है।

बता दें कि थानाक्षेत्र के गांव मक्का खेड़ा में देर रात खेतों में फसल की रखवाली कर रहे आधा दर्जन से अधिक किसानों को जंगली सियार ने हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद कई किसानों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया। वहीं कई किसानों ने सीएचसी पहुंचकर इलाज कराया और वैक्सीन लगवाई।

सियार के हमले से घायल हुए किसानों में अवधेश पुत्र विश्वनाथ, आशीष पुत्र रामबाबू, नन्हेलाल पुत्र जशोदानन्दन, रजेपाल, राजकुमार, जय कुमार, जगजीवन लाल, राम व रहीश शामिल रहे। ग्रामीणों ने सियार को पकड़वाने की अपील उच्चाधिकारियों से की है। वहीं एक ही दिन में इतने लोगों को सियार द्वारा काट कर घायल करने की घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

ये भी पढ़ें- Unnao में CM के निर्देश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां...शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे टैक्सी व बस स्टैंड

संबंधित समाचार