सुलतानपुर: करोड़ों कर दिए गए खर्च, फिर भी अब तक सूखे तालाब

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

विंदश्वरीगंज/धनपतगंज/ सुलतानपुर, अमृत विचार। सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल योजनाओं को भी अफसर व जनप्रतिनिधि किस तरह पलीता लगाते हैं, उसकी बानगी हैं अमृत जलाशय है। ब्लाक क्षेत्र में पांच करोड़ खर्च होने के बाद भी अधिकांश में काम पूरा नहीं हो सका है। पानी की कौन कहे, इसमें झाड़-झंखाड़ उगी हुई है। भीषण गर्मी में बेसहारा जानवर पानी को तरस रहे हैं।

विकासखंड में 66 ग्राम पंचायतों के लगभग 75 तालाबों का जीर्णाेद्धार किया गया। इन तालाबों पर पांच साल में करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद भी अब तक पानी नहीं भरा जा सका। गर्मी में बेसहारा पशुओं के साथ पक्षी भी प्यास से व्याकुल होते हैं। इन ग्राम पंचायतों में सूखे पड़े तालाब भीखरपुर, चांदीपुर, भटकोली, प्रतापुर, चंदौर, मझवारा, कोरो, देहलीबाजार,टीकर, मायंग, धोभीभार, सहित कई ग्राम पंचायतों के तालाब सूखे पड़े हैं।

सप्ताह भर में भरवा दिया जाएगा पानीः एडीओ पंचायत
एडीओ पंचायत हरिओम सैनी  ने बताया कि कुछ तालाबों में पानी है। जिनमें नहीं है, उनमें एक सप्ताह के अंदर पानी भरवा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -25 जून से शिक्षक पहुंचे स्कूल, तीस जून तक कराएं सफाई

संबंधित समाचार