25 जून से शिक्षक पहुंचे स्कूल, तीस जून तक कराएं सफाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से ग्रीष्मावकाश चल रहा है। स्कूल 15 जून तक बंद हैं। लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए छुट्टी बढ़ा दी गयी है। अब 28 जून से परिषदीय विद्यालय में छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि अध्यापक, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए 24 जून तक अवकाश बढ़ाया गया है। 25 जून से शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी, अनुदेशक और शिक्षामित्र सुबह 7:30 से 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्य करेंगे। 28 जून से छात्र-छात्राओं के लिए सुबह 7:30 से 10:00 बजे तक विद्यालय खुलेंगे। 

उन्होने बताया कि 25 से 30 जून तक की अवधि में विद्यालय में अन्य गतिविधियों जैसे साफ-सफाई, स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन बढ़ाने आदि के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। इसे लेकर अब कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों की सफाई व्यवस्था पहले से की जाए इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: तेज धूप से मुक्ति को महिलाओं ने सूर्य देव को दिया अर्घ्य, राहत के लिए की कामना

संबंधित समाचार