रुद्रपुर: निवर्तमान महिला पार्षद को धमकाने का ऑडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप में भाजपा की निवर्तमान महिला पार्षद को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें आरोपी द्वारा महिला पार्षद को बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। साथ ही पुलिस के कई अधिकारी व सीएम पीए का नाम भी बोल रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला पार्षद ने आरोपी के खिलाफ कुछ दिन पहले ही शारीरिक शोषण का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शनिवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें एक युवक ट्रांजिट कैंप वार्ड की भाजपा निवर्तमान महिला पार्षद को धमका रहा है। आरोपी का कहना था कि सत्ताधारी पार्षद होने के कारण ट्रांजिट कैंप के पूर्व प्रभारी, जिले के कप्तान और सीएम के पीए का नाम लेकर मुझे धमकाया था।

बताया जा रहा है कि निवर्तमान महिला पार्षद ने कुछ दिन पहले ही आरोपी युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शरीरिक शोषण करने का मुकदमा दर्ज करवाया था।

उधर, महिला पार्षद का कहना था कि जब आरोपी युवक उसे प्रताड़ित करता था तो वह तत्कालीन थाना प्रभारी, कप्तान और मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कहती थी। वहीं थाना प्रभारी ट्रांजिट कैंप भारत सिंह ने बताया कि ऑडियो वायरल होने के बाद ऑडियो की जांच कराई जा रही है। जल्द ही दर्ज मुकदमे में धमकाने की धारा सहित आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

संबंधित समाचार