CM YOGI ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठकः आरोपियों के खिलाफ जारी रखें सख्त कार्रवाई, वीआईपी कल्चर नहीं होगा स्वीकार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सीएम योगी ने गोरखपुर में विकास कार्यों व कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इसमें कई अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि आम आदमी की परेशानियों का हल किया जाए। इसके अलावा अधिकारी माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाई जारी रखें।

गोरखपुर, अमृत विचारः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में हाई लेवल मीटिंग बुलाई। गोरखपुर स्थित एनेक्सी भवन में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों को माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने को कहा। इसके साथ ही अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति बरकरार रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिस पैट्रोलिंग व फुट पैट्रोलिंग बढ़ाने और पीआरवी का रिस्पांस टाइम और उत्कृष्ट करने के निर्देश दिए। सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस प्भीरशासन  पुरी तरह से एक्शन में आ गया है। लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है और वाहनों में से हूटर और ब्लैक फिल्म उतारी जा रही है। 

सीएम के निर्देश पर एक्शन

सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस भी पुरी तरह से एक्शन में आ गई है। सुबह से ही वाहनों की चैकिंग की जा रही है और वाहनों में से हूटर और ब्लैक फिल्म उतारी जा रहा है। आगरा, फिरोजाबाद, सोनभद्र में कई वाहनों पर चालानी कार्यवाई की गई है। इसके साथ ही लोगों को सावधान भी किया जा रहा है की वाहनों पर किसी भी तरह की मौडीफिकेशन न किया जाए। इसके साथ ही वाहनों के सारे कागज भी अपडेट रखें।

हर प्रोजेक्ट की हो समीक्षा
सीएम ने कहा कि हर प्रोजेक्ट के लिए एक नोडल अधिकारी तय करते हुए उनसे साप्ताहिक प्रगति की रिपोर्ट ली जाए। हर प्रोजेक्ट के वरिष्ठ अधिकारी पंद्रह दिन पर समीक्षा करें। इसके साथ ही परियोजनाओं की प्रगति को लेकर माह में एक बार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, नगर निगम, जल निगम, जीडीए, गीडा समेत विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। सीएम योगी ने कहा कि जिन विकास परियोजनाओं के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया गया है, वहां जमीन की रजिस्ट्री में तेजी लाई जाय और मुआवजा वितरण भी जल्द से जल्द किया जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता अक्षम्य होगी।

बरसात में कहीं न हो जलभराव
मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात का समय निकट है। ऐसे में अधिकारी और कर्मी यह सुनिश्चित करें की बरसात होने पर कहीं भी जलभराव न होने पाए। समय रहते सभी नालों की सफाई का काम पूरा किया जाए। बाढ़ बचाव से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ बचाव के कार्यों में और तेजी लाई जाए। अधिकारी जनप्रतिनिधियों को साथ ले जाकर बंधों की स्थिति का जायजा लें। बेहतर कार्य के लिए उनसे सुझाव लें।

नागरिक सुविधाओं पर दें ध्यान
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पेयजल, स्वच्छता व अन्य नागरिक सुविधाओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें। शहरों व गांवों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी जनता दर्शन में नियमित व संवेदनशील ढंग से सुनवाई करें। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि नागरिक समस्याओं के निस्तारण में शिथिल अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। 

नहीं फॉलो हो वीआईपी कल्चर
योगी ने वीआईपी कल्चर को पूरी तरह समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी और निजी वाहनों में प्रेशर हार्न हूटर पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने को कहा। इसके साथ उन्होंने कहा कि जहां भी यह लगा हो उसे जल्द उतरवाया जाए। वीआईपी फ्लीट में सबसे आगे की गाड़ी में तय ध्वनि सीमा के साथ ही हूटर बजे और किसी वाहर में हूटर न हो। वीआईपी कल्चर किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

यह भी पढ़ेः लखनऊ का पहला मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल तैयार, गरीब बच्चों के लिए जानिए क्या मिलेंगी यहां मुफ्त में सुवियायें

संबंधित समाचार