Kanpur: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- धर्म के नाम पर अधर्म की राजनीति नहीं चलेगी, PM नरेंद्र मोदी असफल हो गए

Kanpur: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- धर्म के नाम पर अधर्म की राजनीति नहीं चलेगी, PM नरेंद्र मोदी असफल हो गए

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि देश में धर्म के नाम पर अधर्म की राजनीति नहीं चलेगी। देश की जनता रोजगार, बढ़ती महंगाई से त्रस्त है। विकास के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं लेकिन कहीं विकास दिखाई नहीं दे रहा है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए कानपुर पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष का गंगा के पुल पर कांग्रेसियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उनका काफिला जब रामादेवी पहुंचा तो वहां शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने उन्हें फूल मालाओं से लादा। 

उन्होंने कहा कि बनारस में 10.30 लाख के ऊपर जीत का दम भरने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असफल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या से भाजपा की हार ने ये साफ कर दिया है कि जनता अब बहकावे में नहीं आएगी। कांग्रेस नेता धर्मराज सिंह चौहान के रामादेवी चौराहा स्थित कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं को नसीहत दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। 

पार्टी के प्रदेश महासचिव कनिष्क पांडेय के निवास पर पहुंचकर विगत दिनों उनके पिता के देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त की और उसी के बाद फौरन कानपुर के कांग्रेस नेता एवं ट्रेड यूनियन मजदूर नेता अंबिका प्रसाद शुक्ला जी के विगत दिनों निधन होने पर उनके 13वीं संस्कार पर घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अब्दुल माबूद के पिता अब्दुल रऊफ के निधन पर उनके जनाजे में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

तत्पश्चात वरिष्ठ पत्रकार के आवास पहुंचकर उनके पिता स्व. विद्या नारायण त्रिपाठी की 13 वीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शास्त्री नगर पहुंचे और वहीं से वाराणसी रवाना हो गए। स्वागत करने वालों में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, पूर्व विधायक सुहैल अंसारी, कानपुर देहात के अध्यक्ष नरेश कटियार, मदन मोहन शुक्ला, अंशु तिवारी, दिलीप शुक्ला, पवन गुप्ता, अतहर नईम, मनीष बाजपेयी, हरीश गुप्ता, लल्लन अवस्थी, शकील मंसूरी,  मनोज त्रिवेदी,गुफरान अहमद चांद, कैलाश पाल, आसिफ इकबाल, विनय जायसवाल, इस्लाम सिद्दीकी, संतोष मिश्रा, कृष्णा शर्मा, बजरंगी उपाध्याय,राकेश दिवेदी आदि थे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- विपक्ष के झूठे प्रचार से हमारी सीटें हुई कम, रमेश अवस्थी से कहा- अब काम पर लग जाइये